खेल
15-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑलराउंडर अक्षर पटेल भारतीय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे और पांचवें टी20 इंटरनेशनल मैचों से बाहर हो गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की है कि 31 वर्षीय अक्षर पटेल बीमारी के कारण सीरीज में आगे नहीं खेलेंगे. यह भी पुष्टि की गई है कि अक्षर पटेल फिलहाल टीम के साथ लखनऊ में हैं, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. अक्षर का लखनऊ में ही मेडिकल चेकअप कराया जाएगा. पुरुष सीनियर चयन समिति ने अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल के लिए अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया है. ये मैच लखनऊ (17 दिसंबर) और अहमदाबाद (19 दिसंबर) में खेले जाने हैं. इससे पहले, अक्षर बीमारी के कारण धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी नहीं खेल पाए थे. पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में मेजबान टीम ने शानदार वापसी करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की और 2-1 की बढ़त बना ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अक्षर ने 23 और 21 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए. सुबोध/ १५-१२-२०२५