खेल
15-Dec-2025


:: तमन्ना (109*) और ईशाना (106) के शतकों से 301 का पहाड़; कप्तान आयुषी का ऑलराउंड प्रदर्शन :: इंदौर/हैदराबाद (ईएमएस)। तमन्ना चौधरी (109*) और ईशाना स्वामी (106) की शतकीय पारियों के दम पर मध्य प्रदेश ने बीसीसीआई की प्रतिष्ठित महिला अंडर-19 ट्रॉफी के एलीट ग्रुप के एक मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए विदर्भ को 85 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी है। इस प्रभावी जीत के साथ मध्य प्रदेश ने टूर्नामेंट में बहुमूल्य 4 अंक हासिल किए। एनएफसी ग्राउंड, हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का जो फैसला लिया, वह युवा प्रतिभाओं की आक्रामक क्षमता का शानदार उदाहरण बन गया। मध्य प्रदेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 301/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसकी बुनियाद दो शानदार शतकों और एक तूफानी अर्धशतक ने रखी। कप्तान आयुषी शुक्ला ने 164.29 की हैरतअंगेज स्ट्राइक रेट से 69 रन बनाकर पारी को विस्फोटक शुरुआत दी। इसके बाद, प्रदेश की स्टार बल्लेबाज तमन्ना चौधरी (नाबाद 109) और ईशाना स्वामी (106) ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 191 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी करके विदर्भ के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। यह स्कोर मध्य प्रदेश की जीत सुनिश्चित करने वाला था। 302 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की टीम शुरुआत से ही दबाव में थी। वे कभी भी आवश्यक रन रेट तक पहुँच नहीं पाए और 50 ओवर में 216/8 तक ही सीमित रह गए। मध्य प्रदेश की अनुशासित गेंदबाजी के सामने विदर्भ की श्रद्धा नाबिरा (63) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं सका। गेंदबाजी में भी मध्य प्रदेश की कप्तान आयुषी शुक्ला ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ऑलराउंड प्रदर्शन का शानदार नमूना पेश किया। रिया यादव (2/43) और अलीना खान (2/29) ने भी दो-दो विकेट लेकर टीम के लिए बहुमूल्य 4 अंक पक्के किए। प्रदेश की इन युवा बेटियों ने यह साबित कर दिया है कि वे आने वाले समय में राष्ट्रीय टीम का भविष्य बन सकती हैं। प्रकाश/15 दिसम्बर 2025