कलेक्टर न े खापा ओपन कैप, धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना ने 15 दिसंबर की रात्रि में वारासिवनी तहसील के अंतर्गत खापा कैप और उसमें बनाए गए धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने खापा कैप में धान लेकर आने वाले ट्रकों के चालकों से चर्चा की और ट्रकों को खाली कराने में लगने वाले समय के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से ट्रकों की अनलोडिंग के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर मीना ने सख्त निर्देश दिए कि धान के परिवहन और गोदाम में अनलोडिंग के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी या अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। खापा कैप में सेवा सहकारी समिति सावंगी का धान खरीदी केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए की किसी भी केंद्र में 5 से अधिक तौल कांटे नहीं होने चाहिए और धान एफएक्यू क्वालिटी की ही होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खापा कैप और खरीदी केंद्र में रात्रि के समय प्रकाश की व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए और वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए, जिससे कोई भी व्यक्ति धान के चोरी ना कर सके। इसके साथ ही उन्होंने खरीदी केंद्रो में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढाने तथा धान की अनलोडिंग की व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए। खापा कैप में लगभग 40 धान खरीदी केन्द्रों की धान का भंडारण किया जा रहा है और हर दिन लगभग 150 से 200 ट्रक धान लेकर इस कैंप में आ रहे हैं। खापा कैप में सेवा सहकारी समिति सावंगी का खरीदी केंद्र भी बनाया गया है, जिसमें लगभग 8 ग्रामों के किसान धान बेचने ला रहे हैं। भानेश साकुरे / 15 दिसंबर 2025