क्षेत्रीय
15-Dec-2025
...


बालाघाट (ईएमएस). कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 13 दिसम्बर को लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम धपेरा में रेत का अवैध खनन एवं परिवहन करते पाए जाने पर 1 ट्रेक्टर जब्त कर कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा) जिला बालाघाट के परिसर में खड़ा किया गया है। उप संचालक खनिज फरहत जहां ने बताया कि 13 दिसम्बर को खनि निरीक्षक सुरेश कुमार कुलस्ते, प्र खनि निरीक्षक दुर्गेश डहेरिया, होमगार्ड परसराम काकोटे, मोहन जैतवार की टीम द्वारा ग्राम धपेरा में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान रेत के अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त पाए जाने पर वाहन चालक विजय पिता रितेश खंगारे निवासी भटेरा बालाघाट से ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 50 ए 0554 जब्त किया है। ट्रेक्टर के मालिक एवं चालक के विरूद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम, 2022 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। भानेश साकुरे / 15 दिसंबर 2025