बालाघाट (ईएमएस). जिला चिकित्सालय बालाघाट के एआरटी केंद्र में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने की। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ किया गया और इसके पश्चात सभी उपस्थित अतिथियों का ग्रीन वेलकम किया गया। कार्यशाला में एक्ट-2017 के प्रावधानों की विस्तृत जानकारी प्रथम न्यायाधीश एवं नोडल अधिकारी द्वारा प्रदान की गई। इसके साथ ही सीएचएमओ डॉ. परेश उपलप ने मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति बनाए रखने के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पीईपी (पोस्ट एक्सपोजर प्रोफिलेक्सिस) संबंधी जानकारी भी मेडिकल ऑफिसर द्वारा उपस्थित स्टाफ को दी गई। कार्यशाला के दौरान विश्व एड्स दिवस पखवाड़े का भी समापन किया गया। कार्यक्रम में डीएलओ, एआरटी टीम, दिशा डापकु टीम और सीएससी विहान की पूरी टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही। सीएचएमओ डॉ. उपलप ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य एड्स रोगियों के प्रति बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, जागरूकता और संवेदनशीलता सुनिश्चित करना था। इस दौरान उपस्थित सभी स्टाफ ने कार्यक्रम में साझा की गई जानकारियों और प्रशिक्षण को अपने कार्यक्षेत्र में लागू करने का संकल्प लिया। भानेश साकुरे / 15 दिसंबर 2025