16-Dec-2025


नोएडा (ईएमएस)। नोएडा में कोचिंग सेंटर की आड़ में चल रहे जीएसटी फर्जीवाड़े के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। एसटीएफ ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी में हेराफेरी कर रहा था, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा था। एसटीएफ मामले की गहनता से जांच कर रही है। संगठित फर्जीवाड़े से करोड़ों के जीएसटी राजस्व का नुकसान किया जा रहा था। एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन में कार्रवाई फील्ड इकाई नोएडा और गोरखपुर की संयुक्त टीम ने की। गिरोह की गतिविधियां उत्तर प्रदेश, बिहार और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तक फैली थीं। रविवार को चार आरोपितों को एसटीएफ नोएडा कार्यालय में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। पांचवें आरोपित को बिहार के वैशाली जिले से गिरफ्तार किया गया। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/16/दिसंबर/2025