गाजियाबाद (ईएमएस)। गाजियाबाद में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। केईजीएन ऑटोमोबाइल फैक्ट्री में 20 टन की एक मशीन 22 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई। हादसे में मशीन के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। गाजियाबाद जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में चार मजदूरों के ऊपर करीब 20 टन वजनी मशीन 22 फीट की ऊंचाई गिर गई, जिससे चारों मजदूर उसी के नीचे दब गए। इनमें से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। दोनों की बॉडी बुरी तरह कुचल गई थी। उनके शरीर के हिस्से को खुरच-खुरच कर जमीन से निकाला गया। वहीं बाकी दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मोदीनगर में केईजीएन ऑटोमोबाइल फैक्ट्री में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ, जब फैक्ट्री में लगी क्रेन लगभग 20 तन की एक मशीन को उठाकर दूसरी जगह ले जा रही थी। इस दौरान क्रेन का हुक टूटने से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद साथी मजदूरों ने क्रेन से इस भारी-भरकम मशीन को अलग किया, जिसके नीचे चार मजदूर दबे हुए थे। फैक्ट्री में हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक मजदूरों के परिजनों ने शवों को फैक्ट्री परिसर के अंदर रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा फैक्ट्री मैनेजमेंट और प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुआ। लोगों का हंगामा बढ़ने की सूचना पर निवाड़ी थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मजदूरों के परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के मालिकों ने मजदूरों के परिजनों से बात करके 20-20 लख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया। मुआवजे के ऐलान के बाद ही मजदूरों के परिजन शांत हुए। पुलिस ने बताया कि निवाड़ी थाना क्षेत्र में केईजीएन ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी स्थित है। कंपनी के अंदर वाहनों के ऑटो पार्ट्स बनाने की मशीन बनाने का काम किया जाता है। इस कंपनी में लगभग 90 कर्मचारी काम करते हैं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/16/दिसंबर/2025