16-Dec-2025
...


- मंगामार-मानिकापुर में कच्ची महुआ से निर्मित अवैध मादक द्रव्य पदार्थ पर सख्त सामाजिक दंड का किया ऐलान - वैध मादक द्रव्य पदार्थ बिक्री की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पंचायत मंगामार और मानिकापुर में कच्ची महुआ से बनी अवैध मादक द्रव्य पदार्थ की बिक्री के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। नशा मुक्ति जागरूकता रैली के जरिए सैकड़ों महिलाओं ने एकजुट होकर अवैध मादक द्रव्य पदार्थ कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग करते हुए सामाजिक स्तर पर कड़े दंड लागू करने का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि कच्ची महुआ से निर्मित मादक द्रव्य पदार्थ ने ग्रामो की शांति और पारिवारिक सुख-चैन छीन लिया है। नशे के कारण घर-घर में झगड़े, गाली-गलौज, मारपीट और आर्थिक तंगी बढ़ती जा रही है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, वहीं महिलाओं की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। रैली के दौरान महिलाओं ने सामाजिक प्रस्ताव के रूप में सर्वसम्मति से यह घोषणा करी हैं कि कच्ची महुआ से निर्मित अवैध मादक द्रव्य पदार्थ बेचते पाए जाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना, मादक द्रव्य पदार्थ पीकर गाली-गलौज या हिंसा करने पर 25 हजार रुपये का दंड, तथा कच्ची महुआ से निर्मित अवैध मादक द्रव्य पदार्थ बिक्री की सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। महिलाओं का कहना है कि यदि कानून और प्रशासनिक स्तर पर समय रहते ठोस कार्यवाही नहीं होती, तोग्राम, समाज स्वयं नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाने को मजबूर होगा। महिला समूहों ने आरोप लगाया कि लगातार शिकायतों के बावजूद कच्ची महुआ से निर्मित अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही नहीं हो पा रही है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। मजदूरी की कमाई नशे में बर्बाद हो रही है और कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। रैली के समापन पर महिलाओं ने पंचायत, पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग से अविलंब सख्त कार्रवाई, नियमित गश्त और सतत निगरानी की मांग की। महिलाओं ने एक स्वर में कहा की नशा मुक्त गांव ही सुरक्षित परिवार और मजबूत समाज की असली पहचान है।