16-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) एसईसीएल कोल इंडिया व्हालीबाल प्रतियोगिता 17 से 20 दिसंबर तक रांची सिम्पीडीह में आयोजित हो रही है, जिसमें भाग लेने के लिए एसईसीएल कोरबा की टीम रवाना हुई। व्हालीबॉल टीम में रमेश सिंह, सुमित राय, आकाश सिंह, इंद्रजीत सिंह, संकट केशरवानी, फ्रांसीसी एंथोनी, शत्रुघन साहू, मनीष नामव्यार, ज्ञानेश तिनवंकर, नवीन सिंह, अविनाश सिंह तथा अनिल बाजपेयी शामिल है। जबकि टीम के कोच शैलेष तिवारी एवं मैनेजर पंकज को बनाया गया है। जिनके नेतृत्व में उपरोक्त खिलाड़ी रांची पहुंचेंगे और अपना खेल जौहर दिखाएंगे। खिलाडियों को कोरबा एरिया के कार्मिक प्रबंधक के.पी. सिंह एवं गजेन्द्र ठाकुर ने बधाई देते हुए उत्कृष्ठ प्रर्दशन तथा खिताब जीतने की कामना की है। 16 दिसंबर / मित्तल