नई दिल्ली (ईएमएस)। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने अर्चना व्यास को भारत में अपना नया कंट्री डायरेक्टर नियुक्त किया है। वे हरि मेनन का स्थान लेंगी, जो जनवरी 2026 में वैश्विक नेतृत्व की भूमिका संभालेंगे। अर्चना व्यास फाउंडेशन के स्वास्थ्य, स्वच्छता, लैंगिक समानता और कृषि विकास पहलों की देखरेख करेंगी। उनका कार्यभार भारतीय सरकारी एजेंसियों, परोपकारी संस्थाओं और निजी क्षेत्र के साझेदारों के साथ सहयोग को मजबूत करना होगा। व्यास 2014 से फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं और इसके स्वास्थ्य एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों में सक्रिय रही हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत सरकार के 2047 तक विकसित अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को साकार करने के लिए सभी साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं। इस नियुक्ति से फाउंडेशन और भारत के बीच सहयोग और मजबूती पाने की उम्मीद है। सतीश मोरे/16दिसंबर ---