नई दिल्ली (ईएमएस)। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मंगलवार को घोषणा की कि बी. साईराम को कंपनी का चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया गया है। उन्होंने पदभार संभाल लिया है। पूर्व सीएमडी बी. साईराम, कोयला विभाग के अतिरिक्त सचिव सनोज कुमार झा का स्थान लेंगे। झा ने 31 अक्टूबर 2025 को पी. एम. प्रसाद के सेवानिवृत्ति के बाद 1 नवंबर 2025 से अंतरिम चेयरमैन का कार्यभार संभाला था। यह नियुक्ति घरेलू ऊर्जा की बढ़ती मांग और कोयला उत्पादन में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने के प्रयासों के बीच हुई है। कोल इंडिया लिमिटेड भारत के घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखती है, जिससे यह ऊर्जा क्षेत्र की रीढ़ मानी जाती है। सतीश मोरे/16दिसंबर ---