एफआईआर और मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग इन्दौर (ईएमएस) विगत दिनों कर्नल सोफिया को लेकर भी दिए गए एक विवादास्पद बयान को लेकर बहुचर्चित रहें मध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य और रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह एक बार फिर महिलाओं को लेकर दिए अपने बयान से विवादित होकर महिलाओं के आक्रोश का शिकार हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी बैठक के दौरान दिए शाह द्वारा दिए इस विवादास्पद बयान पर इंदौर शहर महिला कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मंत्री शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने शाह का पोस्टर रूपी पुतला भी फूंका। शाह के इस विवादास्पद बयान को लाड़ली बहनों का अपमान बताते वार्ड क्रमांक 45 की पार्षद सोनिला मिमरोट भाटिया के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता एमआईजी थाने और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप मंत्री विजय शाह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की। सोनिला मिमरोट भाटिया ने कहा कि लाड़ली बहना योजना प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ी है। एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा महिलाओं के लिए इस तरह की अमर्यादित भाषा निंदनीय ही नहीं, संविधान और कानून का खुला उल्लंघन है। महिला कांग्रेस इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मंत्री शाह पर एफआईआर दर्ज कर ठोस कार्यवाही नहीं की गई, तो संगठन लोकतांत्रिक एवं संवैधानिक दायरे में रहते हुए उग्र आंदोलन, धरना-प्रदर्शन एवं न्यायालय की शरण लेने के लिए बाध्य होगा। बता दें कि विजय शाह ने रतलाम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम आयोजन तैयारी को लेकर एक आयोजित एक बैठक में लाडली बहनो के लिए कहा था कि सरकार 1500 रुपए के हिसाब से करोड़ों रुपए दे रही है। तो दो साल में एक बार धन्यवाद तो बनता है। भोजन हम करा देंगे। जो नहीं आएंगी, फिर देखते हैं...। जिनके ढाई-ढाई सौ रुपए बढ़ रहे हैं, उनकी जांच करेंगे। किसी का आधार लिंक नहीं है तो जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे। मतलब वो पेंडिंग हो ही जाएंगी। विजय शाह के इस बयान पर ही अब बवाल हो रहा है। आनन्द पुरोहित/ 16 दिसंबर 2025