राज्य
16-Dec-2025
...


पटना,(ईएमएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान एक महिला आयुष डॉक्टर का हिजाब खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद राजनीतिक बवाल मच गया। आरजेडी ने इस मामले को लेकर सीधे तौर पर सीएम नीतीश की मानसिक स्थिति दयनीय होने के आरोप लगाए और महिला सम्मान की बात कही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 74 वर्षीय जेडीयू प्रमुख सीएम नीतीश कुमार एक महिला को प्रमाण पत्र देते समय अचानक उनका हिजाब खींच देते हैं। घटना के दौरान कुछ लोग हंसते नजर आए, जबकि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस ने जहां इसे घृणित बताया और कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, वहीं आरजेडी ने सवाल उठाते हुए कहा, कि क्या यह नीतीश कुमार के बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य का संकेत नहीं है। आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, कि उनकी मानसिक स्थिति अब “बेहद दयनीय” हो गई है। वहीं आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने इसे निंदनीय कृत्य बताते हुए कहा कि यह घटना महिलाओं के प्रति जेडीयू-बीजेपी गठबंधन के रवैये को दिखाती है। गौरतलब है कि इस घटना से पहले भी सीएम नीतीश कुमार विवादों में रह चुके हैं, जैसे कि नवंबर में चुनाव प्रचार के दौरान एक सार्वजनिक सभा में महिला को माला पहनाते हुए उनका वीडियो वायरल होना। यह घटना बिहार में महिलाओं के सम्मान और राजनीतिक आलोचना दोनों के दृष्टिकोण से चर्चा का विषय बन गई है। हिदायत/ईएमएस 16दिसंबर25