- इस संस्थान ने एक डॉक्यूमेंट्री में ट्रंप के भाषण को गलत तरीके से दिखाया वाशिंगटन,(ईएमएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने को ब्रिटेन की मीडिया संस्था के खिलाफ पांच अरब डॉलर यानी करीब 40,000 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। ट्रंप का आरोप है कि इस संस्थान ने एक डॉक्यूमेंट्री में उनके भाषण को गलत तरीके से दिखाया, जिससे ऐसा लगा कि उन्होंने हिंसा के लिए उकसाया था। ट्रंप ने कहा कि मैं इस मीडिया संस्थान पर मुकदमा कर रहा हूं क्योंकि उन्होंने मेरे मुंह में ऐसे शब्द डाल दिए जो मैंने कभी नहीं कहे। यह केस मियामी की एक फेडरल अदालत में दायर किया गया है। मामला 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद पर हुए हमले से पहले दिए गए ट्रंप के भाषण से जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के मीडिया संस्थान के चेयरमैन ने नवंबर में माना था कि 2024 में प्रसारित कार्यक्रम में दिखाए गए एक एडिटेड वीडियो से ऐसा गलत संदेश गया कि ट्रंप ने सीधे हिंसा की अपील की थी। इसके बाद इस मीडिया संस्थान ने माफी मांगी और कार्यक्रम को हटा भी लिया। हालांकि मीडिया संस्थान ने ट्रंप को मुआवजा देने से इनकार कर दिया। पहले ट्रंप ने 10 लाख डॉलर की मांग की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 5 अरब डॉलर कर दी। डॉक्यूमेंट्री में ऐसा दिखाया गया कि ट्रंप ने समर्थकों से “कैपिटल तक चलने” और “पूरी ताकत से लड़ने” की बात कही। लेकिन ट्रंप का कहना है कि वह बयान भाषण के दूसरे हिस्से से लिया गया था और उसे गलत तरीके से जोड़ा गया। ट्रंप के वकील ने कहा कि मीडिया संस्थान ने जानबूझकर वीडियो से छेड़छाड़ की और इसका मकसद चुनाव को प्रभावित करना और ट्रंप की छवि खराब करना था। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडिया संस्थान पहले भी ट्रंप के भाषणों को गलत तरीके से पेश करता रहा है। यह मीडिया संस्थान डॉक्यूमेंट्री अमेरिका में प्रसारित नहीं हुई थी और ऑनलाइन भी अमेरिका में ब्लॉक थी। इसके अलावा, अमेरिकी कानून के तहत ट्रंप को यह साबित करना होगा कि मीडिया संस्थान ने जानबूझकर और बुरी नीयत से झूठ फैलाया, जो एक बहुत कठिन कानूनी मानक है। सिराज/ईएमएस 16दिसंबर25