अंतर्राष्ट्रीय
16-Dec-2025


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर हुए सामूहिक गोलीबारी हमले में करीब 15 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। यह हमला यहूदी समुदाय के हानुका उत्सव चानुका बाय द सी के दौरान हुआ, जिसमें करीब एक हजार लोग शामिल थे। प्रारंभिक जांच से संकेत मिल रहे हैं कि हमलावर इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रेरित थे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि हमला इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित लगता है। उन्होंने नफरत की विचारधारा करार दिया, जो पिछले एक दशक से कुछ लोगों को उग्रवादी बनाने का काम कर रही है। पुलिस ने पुष्टि की है कि हमलावरों की कार में दो घरेलू स्तर पर बने इस्लामिक स्टेट के झंडे और इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिले हैं। पुलिस कमिश्नर माल लैन्यन ने बताया कि दोनों हमलावर बीते महीने फिलीपींस की यात्रा पर गए थे और इस यात्रा के उद्देश्य की जांच चल रही है। कुछ रिपोर्ट्स में संकेत है कि वे वहां मिलिट्री ट्रेनिंग लेने गए थे। नवीद अकरम की 2019 में ऑस्ट्रेलियाई खुफिया एजेंसी एएसआईओ ने जांच की थी, क्योंकि उसके आईएस से जुड़े एक सेल से संबंध थे, लेकिन तब नवीद को तत्काल खतरा नहीं माना गया। न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने यहूदी समुदाय पर बर्बर हमला बताया। ऑस्ट्रेलियाई मुस्लिम संगठनों ने हमले की कड़ी निंदा कर कहा कि यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है। दुनिया भर में शोक सभाएं हुईं और सिडनी ओपेरा हाउस को हनुक्का मेनोरा से रोशन किया गया। प्रधानमंत्री अल्बनीज ने बंदूक कानूनों को और सख्त करने का वादा किया है। आशीष दुबे / 16 दिसंबर 2025