अबू धाबी (ईएमएस)। यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 19 वें सत्र के लिए हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन सबसे महंगे विेदेशी खिलाड़ी बने हैं। ग्रीन को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने मिनी नीलामी में 25.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। 369 खिलाड़ी इस नीलामी में उतरें। इसमें 77 स्लॉट के लिए बोली लगी। ग्रीन ने बससे अधिक कीमत को लेकर अपने ही देश के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा। स्टार्क को साल 2024 में हुई नीलामी में केकेआर ने ही 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। पहले सेट में 6 खिलाड़ी नीलामी पूल में लाए गए पर इनमें से केवल 2 ही बिके। दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड मिलर को 2 करोड़ रुपए में अपने साथ शामिल किया। वहीं जेक फ्रेजर-मैकगर्क, डेवोन कॉन्वे, सरफराज खान और पृथ्वी शॉ नहीं बिके। इन पर किसी भी टीम ने ने बोली नहीं लगाई। ग्रीन के लिए शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में काफी टक्कर हुई पर बोली 11 करोड़ से ऊपर बोली पहुंचते ही राजस्थान पीछे हट गयी। इसके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) आगे आई। इसके बाद केकेआर और सीएसके के बीच ग्रीन को पाने होड़ रही। सीएसके ने आईपीएल इतिहास में कभी किसी खिलाड़ी पर इतनी ज्यादा राशि की बोली नहीं लगाई थी। जितनी 24 करोड़ की बोली ग्रीन पर लगायी लेकिन केकेआर ने 25.2 करोड़ रुपये में बाजी मार ली। गिरजा/ईएमएस 16 दिसंबर 2025