राष्ट्रीय
16-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले के उपमंडल मेंढर में भारत–पाक नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे सीमावर्ती बालाकोट क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली लगभग 35 वर्षीय पाकिस्तानी महिला घुसपैठिए को गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला की पहचान 35 वर्षीय शहनाज़ अख़्तर, पत्नी शाहिद ख़ान, निवासी गाँव गिम्मा, ज़िला कोटली, पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि महिला अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर बालाकोट तक पहुँच गई थी। सुरक्षाबलों ने उसे पकड़कर पूछताछ की, लेकिन शुरुआती पूछताछ में वह कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे पाई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान उजागर की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने महिला से विस्तृत पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आगे की पूछताछ के लिए महिला को पुलिस के हवाले किया जाएगा। सुबोध/ १६-१२-२०२५