नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र में एक और बड़ा कदम बढ़ाते हुए अपना पहला स्वदेशी 64-बिट डुअल-कोर माइक्रोप्रॉसेसर ध्रुव64 पेश कर दिया है। सी-डेक द्वारा विकसित यह चिप न सिर्फ तकनीकी क्षमता का प्रमाण है, बल्कि विदेशी प्रॉसेसरों पर निर्भरता कम करने की दिशा में भारत की मजबूत मंशा भी दिखाती है। 1.0 GHz की गति और आधुनिक आर्किटेक्चर के साथ यह प्रॉसेसर देश के डिजिटल भविष्य को नयी दिशा देने वाला साबित हो सकता है। ध्रुव - 64 का विकास भारत के माइक्रोप्रॉसेसर डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत किया गया है, जिसका उद्देश्य घरेलू चिप डिजाइन को बढ़ावा देना है। यह प्रॉसेसर पूरी तरह भारतीय इंजीनियरों द्वारा तैयार किया गया है और इसे उन क्षेत्रों के लिए डिजाइन किया गया है जहां उच्च विश्वसनीयता और तेज प्रॉसेसिंग की जरूरत होती है। यह उपलब्धि भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर मानचित्र पर और अधिक मजबूती से स्थापित करती है। ध्रुव-64 एक उन्नत 64-बिट डुअल-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित है, जो मल्टीटास्किंग और भारी कंप्यूटिंग कार्यों को सहजता से संभालने में सक्षम है। 1.0 GHz की क्लॉक स्पीड इसे एनर्जी एफिशिएंट बनाती है, जबकि इसका डिजाइन विभिन्न हार्डवेयर सिस्टम्स के साथ आसान सिंक्रनाइजेशन सुनिश्चित करता है। यह प्रॉसेसर उन ऐप्लिकेशंस के लिए आदर्श है, जहां परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी, दोनों की आवश्यकता होती है। सुबोध/ १६-१२-२०२५