अंतर्राष्ट्रीय
17-Dec-2025
...


-देश को घातक जहर से बचाने एक और ऐतिहासिक कदम उठा रहा हूं: ट्रंप वाशिंगटन,(ईएमएस)। वेनेजुएला से तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह एक और युद्ध शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करने जा रहे हैं, जिसके तहत फेंटेनाइल और उसके कच्चे रसायनों को ‘वेपन ऑफ मास डिस्ट्रक्शन (डब्ल्यूएमडी) यानी सामूहिक विनाश का हथियार घोषित किया जाएगा। डब्ल्यूएमडी शब्द का इस्तेमाल इराक पर हमले से पहले भी किया गया था। तब कहा गया था कि सद्दाम हुसैन के पास सामूहिक विनाश का हथियार है। ट्रंप प्रशासन का यह कदम ड्रग तस्करों और कार्टेल के खिलाफ तेजी से सख्त होती भाषा और नीति का नया संकेत माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के दुश्मन जानबूझकर फेंटेनाइल को देश में पहुंचा रहे हैं ताकि अमेरिकियों को मारा जा सके। आज मैं अपने देश को इस घातक जहर से बचाने के लिए एक और ऐतिहासिक कदम उठा रहा हूं। ट्रंप प्रशासन पहले ही ड्रग तस्करों को ‘नार्को-आतंकवादी’ कह चुका है और कई लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल्स को विदेशी आतंकी संगठन घोषित कर चुका है। ट्रंप प्रशासन का दावा है कि ये संगठन सिर्फ मुनाफे के लिए नहीं, बल्कि अमेरिका को अस्थिर करने के इरादे से काम कर रहे हैं। नया आदेश संघीय एजेंसियों को निर्देश देगा कि वे अवैध फेंटेनाइल और उसके प्रीकर्सर केमिकल्स को खत्म करने के लिए समन्वित कार्रवाई करें। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि इस डब्ल्यूएमडी टैग का कानूनी या व्यावहारिक असर क्या होगा, खासकर उस फेंटेनाइल पर जो मेडिकल इस्तेमाल में वैध रूप से इस्तेमाल होता है। बता दें अमेरिकी कानून के मुताबिक डब्ल्यूएमडी वह हथियार होता है जो जहरीले रसायनों, जैविक एजेंट्स या रेडिएशन के जरिए बड़े पैमाने पर मौत या गंभीर नुकसान पहुंचा सके। इसमें बम, मिसाइल, ग्रेनेड और अन्य विस्फोटक डिवाइस भी होते हैं। राष्ट्रपति अकेले इस परिभाषा को बदल नहीं सकते, लेकिन राजनीतिक और सैन्य कार्रवाई का रास्ता जरूर खोल सकते हैं। फेंटेनाइल को लेकर ट्रंप प्रशासन पहले ही मैक्सिको और चीन पर टैरिफ बढ़ाने जैसे कदम उठा चुका है। इसके अलावा कैरिबियन और पैसिफिक में ड्रग तस्करी के शक में नावों पर सैन्य हमले किए गए हैं, जिन पर मानवाधिकार संगठनों ने सवाल उठाए हैं। एक विशेषज्ञ ने कहा कि स्पष्ट रूप से कहा जाए तो वेनेजुएला या दक्षिण अमेरिका से फेंटेनाइल नहीं आ रहा है। कुछ आलोचकों ने ट्रंप के इस अभियान की तुलना 2003 के इराक युद्ध से की है, जब सामूहिक विनाश के हथियारों के झूठे दावों के आधार पर हमला किया गया था। सिराज/ईएमएस 17 दिसंबर 2025