व्यापार
17-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। रुपये में बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारी अस्थिरता देखने को मिली। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से घरेलू मुद्रा को कुछ समर्थन मिला, लेकिन भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बनी अनिश्चितता और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी ने इस असर को कमजोर कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 91.05 पर खुला, जो पिछले बंद भाव से 12 पैसे कमजोर था। हालांकि, शुरुआती गिरावट के बाद रुपये में तेज सुधार देखा गया और यह 97 पैसे की मजबूती के साथ 89.96 के स्तर तक पहुंच गया। रुपया डॉलर के मुकाबले 90.18 पर कारोबार कर रहा था। गौरतलब है कि मंगलवार को रुपया पहली बार 91 के स्तर को पार करते हुए 91.14 प्रति डॉलर तक गिर गया था, लेकिन अंत में 90.93 पर बंद हुआ। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.17 प्रतिशत बढ़कर 98.31 पर पहुंच गया। सतीश मोरे/17‎दिसंबर ---