राष्ट्रीय
17-Dec-2025
...


ऋषिकेश,(ईएमएस)। उत्तराखंड के ऋषिकेश में तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी500 कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें सवार 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार कार हरिद्वार की ओर से आ रही थी, जो सीसी टीवी में भी कैद हो गई। जानकारी अनुसार तेज गति से आ रही कार सड़क के किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। इस घटना से कार में सवार 4 दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक की पत्नी प्रेग्नेंट है। हादसे के वक्त चीख-पुकार मची और तभी वहां से गुजर रहे राहगीर तुरंत ही मदद के लिए पहुंच गए। इस घटना से पहले का एक सीसीटीवी वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कार तेज स्पीड में जाती हुई दिख रही, इसी दौरान एक गाय जो सड़क पर चल रही थी भी नजर आई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दुर्घटना इतनी विभत्स थी कि मांस के चीथड़े दूर तक बिखर गए थे। कार सवार चार दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पहुंची और राहत कार्रवाई शुरु कर दी। कोतवाली ऋषिकेश ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, कि 16 दिसंबर मंगलवार की रात में ऋषिकेश कंट्रोल 112 के द्वारा सूचना प्राप्त हुई, कि पीएनबी सिटी गेट के करीब एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी है। इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तत्काल ही घटनास्थल पर पहुंचा था। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर यूके 07एफएस 5587 और ट्रक का नंबर एचआर 58 ए 9751 है। हिदायत/ईएमएस 17दिसंबर25