राज्य
17-Dec-2025
...


- ई-मेल के जरिए दी गई धमकी के बाद पुलिस, बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा अहमदाबाद (ईएमएस)| आज सुबह अहमदाबाद शहर की कुछ स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले, जिससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें सक्रिय हो गईं। अहमदाबाद में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के मद्देनज़र एहतियातन पुलिस विभाग ने संबंधित स्कूलों में तलाशी अभियान शुरू किया। अहमदाबाद की कुछ स्कूलों को आज ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई थी। इस बारे में पुलिस को जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीमों और बम स्क्वॉड को जांच के लिए संबंधित स्कूलों में भेजा गया। इसके साथ ही स्कूल परिसरों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और रेस्क्यू टीमें भी पहुंचीं। तत्काल छात्रों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित रूप से स्कूल के बाहर निकाल लिया गया। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के जेपीसी शरद सिंघल के मुताबिक आज अहमदाबाद की तीन स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस टीमें संबंधित स्कूलों में जांच कर रही हैं। स्कूलों को भेजे गए ई-मेल में दोपहर 1:11 बजे बम ब्लास्ट की धमकी दी गई थी। ई-मेल में यह भी लिखा था, “अहमदाबाद धमाका ब्लास्ट स्कूल से साबरमती जेल तक।” इसके अलावा ई-मेल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लॉरेंस बिश्नोई को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। थलतेज की ज़ेबर स्कूल और उदगम स्कूल, गुरुकुल रोड की महाराजा अग्रसेन स्कूल, मकरबा की डीएवी इंटरनेशनल स्कूल, वस्त्रापुर की निर्माण स्कूल, वेजलपुर की जायडस स्कूल, अडालज की सीबीएसई डिवाइन चाइल्ड स्कूल, वस्त्रापुर की अहमदाबाद इंटरनेशनल स्कूल तथा बोपल की डीपीएस ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल, चांदखेडा की ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, मीठाखली की महात्मा गांधी स्कूल, आश्रम रोड की माउंट कार्मेल स्कूल, सोला रोड स्थित जे.जी. इंटरनेशनल स्कूल, सिंधुभवन रोड की सत्त्व विकास, बोडकदेव की प्रकाश समेत कई स्कूलों को इस प्रकार की धमकी भरे ई-मेल मिले हैं| सतीश/17 दिसंबर