नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नया आदेश जारी किया है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि किन वाहनों को दिल्ली में प्रवेश मिलेगा और किन पर प्रतिबंध रहेगा। इस आदेश का उद्देश्य शहर में वायु प्रदूषण के स्तर को कम करना है। सरकार के इस फैसले से दिल्ली के नागरिकों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आज सुबह से दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड बीएस-6 वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश मिलेगा।इसके साथ ही बीएस -2, बीएस -3 और बीएस -4 की सभी गाड़ियों की एंट्री अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगी। इनमें प्राइवेट कारें, टैक्सियां, स्कूल बस से लेकर व्यावसायिक गाड़ियां भी शामिल हैं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/17/ दिसंबर/2025