:: मेधा और संस्कारों का मिलन : 80 डॉक्टर्स और 300+ इंजीनियर्स सहित हजारों युवा होंगे शामिल :: इंदौर (ईएमएस)। संस्कार और आधुनिकता के अद्भुत समन्वय के साथ आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण युवा-युवती परिचय सम्मेलन इस वर्ष अपनी भव्यता के नए प्रतिमान गढ़ने को तैयार है। आगामी 28 दिसंबर को राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभ कारज गार्डन में आयोजित होने वाले इस समागम की सबसे बड़ी विशेषता युवाओं का उच्च शैक्षणिक स्तर है, जो आधुनिक समाज में ब्राह्मण मेधा की सशक्त उपस्थिति को रेखांकित करता है। सम्मेलन के लिए अब तक 2000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हो चुकी हैं, जिनमें उच्च शिक्षित प्रोफेशनल्स की विशेष प्रधानता है। चिकित्सा जगत से 80 डॉक्टर्स, तकनीकी क्षेत्र से 327 इंजीनियर्स (एम.टेक व बी.टेक), और प्रबंधन कौशल में माहिर 231 एमबीए युवाओं ने अपना पंजीयन कराया है। करियर की यह विविधता यहीं नहीं रुकती; वित्त और न्याय के क्षेत्र से 77 सीए एवं सीएस सहित 52 एलएल.बी. व एलएल.एम. डिग्री धारक भी इस मंच के माध्यम से अपने योग्य जीवनसाथी की तलाश करेंगे। इनके साथ ही 295 स्नातकोत्तर, 318 स्नातक और 120 अन्य मेधावी प्रत्याशियों का विवरण इस समागम को और अधिक गरिमामयी बना रहा है। न्यास के पदाधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया है कि मुख्य आयोजन तक देश-विदेश से प्राप्त आवेदनों का आंकड़ा 3 हजार की सीमा को पार कर जाएगा। पिछले 23 वर्षों का गौरवशाली रिकॉर्ड रहा है कि यहाँ रिश्तों के तय होने का अनुपात 60 से 70 प्रतिशत तक रहता है, जो इस मंच की सामाजिक प्रामाणिकता और सफलता का परिचायक है। पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि यह सम्मेलन अब भौगोलिक सीमाओं को लांघकर वैश्विक हो चुका है, जिसमें अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में सेवाएं दे रहे भारतीय मूल के युवा भी डिजिटल माध्यम से सक्रिय रूप से जुड़ रहे हैं। आयोजन को पूर्णतः डिजिटल स्वरूप प्रदान करने हेतु विशाल मेगा स्क्रीन्स लगाई जा रही हैं, जिन पर बहुरंगी स्मारिका परिचय दर्पण के विवरणों को रीयल-टाइम में प्रसारित किया जाएगा। विधायक रमेश मेंदोला और सुरेश शर्मा काका के मार्गदर्शन में 150 कार्यकर्ताओं की टोली और मातृशक्ति की विशेष टीमें व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे रही हैं। इस गरिमामयी अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव जैसे दिग्गज व्यक्तित्व उपस्थित रहकर युवाओं का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन करेंगे। इच्छुक प्रत्याशी एवं अभिभावक विस्तृत जानकारी हेतु न्यास की आधिकारिक वेबसाइट www.agbsn.in पर संपर्क कर सकते हैं। प्रकाश/17 दिसम्बर 2025 संलग्न चित्र - इंदौर। आद्य गौड़ ब्राह्मण सेवा न्यास द्वारा आयोजित होने वाले अ.भा. सर्व ब्राह्मण युवा-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक को संबोधित करते न्यास अध्यक्ष पं. दिनेश शर्मा।