:: कलेक्टर के निर्देश पर हातोद, सांवेर, राऊ और देपालपुर में हड़कंप; बुलडोजर ने ढहाए मौत के अवैध ठिकाने :: :: शातिर दिमाग राहुल अग्रवाल ने गायों की आड़ में छिपाया था बारूद का साम्राज्य, FIR के बाद आरोपी गिरफ्तार :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिला प्रशासन ने बुधवार को सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ताक पर रखने वाले अवैध पटाखा माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और निर्णायक कार्रवाई को अंजाम दिया। कलेक्टर शिवम वर्मा के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने जिले के 06 प्रमुख केंद्रों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान न केवल भारी मात्रा में विस्फोटक जप्त किया गया, बल्कि हजारों वर्ग फीट में फैले अवैध गोदामों और फैक्ट्रियों को बुलडोजर चलाकर मलबे में तब्दील कर दिया गया। :: हातोद में सनसनीखेज खुलासा : गायों के पीछे बन रहे थे बम :: प्रशासन को सबसे ज्यादा चौंकाने वाली स्थिति हातोद के ग्राम सोनगिर में मिली। यहाँ शातिर दिमाग आरोपी राहुल अग्रवाल ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए काऊ शेड (गौशाला) की आड़ में मौत का सामान बनाने का कारखाना खोल रखा था। एसडीएम विनोद राठौर ने बताया कि आरोपी ने फार्म हाउस में आगे की तरफ 08 गायें पाल रखी थीं ताकि लोगों को लगे कि यहाँ डेयरी संचालित है। लेकिन पीछे के 10 हजार वर्ग फीट के विशाल शेड में अवैध रूप से सुतली बम बनाए जा रहे थे। टीम ने यहाँ से 100 किलो कच्चा बारूद, हजारों तैयार सुतली बम और दो लोडिंग वाहन जप्त किए हैं। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस पूरे अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया और आरोपी राहुल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। :: सांवेर में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा :: सांवेर के ग्राम पंचडेहरिया में भी प्रशासन का सख्त रूप देखने को मिला। यहाँ सरकारी रास्ते की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध पटाखा गोदाम को जमींदोज कर दिया गया। एसडीएम घनश्याम धनगर और तहसीलदार पूनम तोमर ने पुलिस बल के साथ मिलकर करीब 10 हजार वर्ग फीट के अवैध शेड को पूरी तरह साफ कर दिया। :: जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई :: बिचौली हप्सी (राजधरा) : सना फायर वर्क्स पर छापा मारकर पूरी इकाई को सील कर दिया गया। यहाँ सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए सुतली बमों को खुले में सुखाया जा रहा था, जो एक बड़े विस्फोट को निमंत्रण दे रहा था। देपालपुर (जलोदिया पार) : यहाँ बिना लाइसेंस संचालित फैक्ट्री से 13 बोरी सुतली बम और भारी मात्रा में निर्माण सामग्री जप्त कर यूनिट को सील किया गया। राऊ : यहाँ चांद सितारा पटाखा हाउस और ग्रो वेल फीड प्रोडक्शन पर ताला जड़ दिया गया। :: गैस माफिया पर भी गिरी गाज :: सिर्फ पटाखा फैक्ट्री ही नहीं, प्रशासन ने सांवेर के ग्राम सोलसिंदा में दबिश देकर 49 अवैध गैस सिलेंडर भी जप्त किए। जय श्री महाकाल गैस सेल्स के संचालक विनोद जायसवाल द्वारा घरेलू गैस की अवैध कालाबाजारी और असुरक्षित भंडारण किया जा रहा था। जनसुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। नियमों का उल्लंघन कर लोगों की जान जोखिम में डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह मुहिम अभी और तेज होगी। — शिवम वर्मा, कलेक्टर, इंदौर :: बड़ी कार्रवाई के मुख्य बिंदु :: - भारी जप्ती : 200 किलोग्राम से अधिक कच्चा बारूद और 250 से ज्यादा बोरियां सुतली बम। - बुलडोजर एक्शन : 20 हजार वर्ग फीट से अधिक का अवैध निर्माण ध्वस्त। - सख्त सजा : मुख्य आरोपी राहुल अग्रवाल सहित अन्य गुर्गों पर पुलिस केस दर्ज। - गैस जब्ती : 49 एलपीजी सिलेंडर जप्त कर ब्लैक मार्केटिंग का भंडाफोड़। प्रकाश/17 दिसम्बर 2025