हरिद्वार (ईएमएस)। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर पुुलिस के मुताबिक बीती देर शाम पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान लालपुर के पार नहर पटरी के पास एक संदिग्धा को दबोचा है। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने 31.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। पूछताछ के दौरान नशा तस्कर ने अपना नाम रईस पुत्र सईद निवासी ग्राम लादपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। (फोटो-09) शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/17 दिसंबर 2025