राज्य
17-Dec-2025
...


-जिला चिकित्सालय भवन में रुकने और भोजन की उत्तम व्यवस्था गुना (ईएमएस) क्रांतिवीर तात्या टोपे विश्वविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस राज्य स्तरीय सह-सद्भावना शिविर के समापन पर रेडक्रॉस समिति गुना ने सेवा की अनूठी मिसाल पेश की। शिविर के अंतिम दिन विभिन्न जिलों से आए कई प्रतिभागियों को रात के समय ट्रेन उपलब्ध नहीं हो सकी, जिसके कारण उनके सामने ठहरने की समस्या खड़ी हो गई थी। ऐसी स्थिति में रेडक्रॉस समिति द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए इन सभी छात्र-छात्राओं और काउंसलरों के लिए जिला चिकित्सालय स्थित रेडक्रॉस भवन में रुकने तथा भोजन की विशेष व्यवस्था की गई।