कोरबा (ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली हाथी के हमले से एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना मंगलवार देर रात कटघोरा वन मंडल के चैतमा क्षेत्र अंतर्गत नामपानी गांव में हुई। वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। मृतका की पहचान 60 वर्षीय फूलसुंदरी मंझवार के रूप में हुई है, जो नामपानी गांव की निवासी थीं। जानकारी के मुताबिक, फूलसुंदरी अपने पति के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रही थीं। रात करीब तीन बजे अचानक एक जंगली हाथी गांव में घुस आया। हाथी की चिंघाड़ सुनकर फूलसुंदरी की नींद खुल गई और वह डर के मारे भागने लगीं। इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया और कुचलकर उनकी मौके पर ही जान ले ली। वहीं, उनके पति ने खाट के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया। कटघोरा वन मंडल के अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के तौर पर 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई। अधिकारियों के अनुसार, वन्यजीव हमले में मौत की स्थिति में सरकार की ओर से कुल 6 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाता है। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष 5 लाख 75 हजार रुपये मृतका के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे। सुबोध/ १७-१२-२०२५