राष्ट्रीय
17-Dec-2025


शिमला (ईएमएस)। हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ हफ्तों से अलग-अलग जिलों में पाकिस्तान से जुड़े गुब्बारे देखे जा रहे हैं, जिन पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस या पाकिस्तानी झंडा छपा हुआ है। इन घटनाओं के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत और आशंका का माहौल बन गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जांच तेज कर दी है और पंजाब व राजस्थान पुलिस से भी संपर्क साधा है, ताकि इन गुब्बारों के स्रोत और मकसद का पता लगाया जा सके। पुलिस के अनुसार, हाल ही में ऊना जिले के दौलतपुर क्षेत्र के चलेट गांव में एक व्यक्ति को अपनी छत पर हवाई जहाज के आकार का एक गुब्बारा मिला, जिस पर पीआईए लिखा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को जब्त कर लिया। इससे पहले 8 दिसंबर को गगरेट क्षेत्र के तातेहरा गांव में भी इसी तरह के तीन गुब्बारे बरामद किए गए थे। इन गुब्बारों पर पाकिस्तानी झंडा बना हुआ था और उन पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ था। इसके अलावा बीते कुछ महीनों के दौरान हमीरपुर और कांगड़ा जिलों से भी ऐसे ही गुब्बारे मिलने की खबरें सामने आ चुकी हैं। लगातार सामने आ रहे इन मामलों को लेकर हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों से भी संपर्क किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब तक जांच में इन गुब्बारों के भीतर कोई संदिग्ध उपकरण, निगरानी से जुड़ा गैजेट, ट्रैकर या अन्य आपत्तिजनक सामग्री नहीं पाई गई है। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं। सुबोध/ १७-१२-२०२५