राज्य
इन्दौर (ईएमएस) सीबीआई के विशेष जज रुपम वेदी की कोर्ट ने लाखों का लोन लेने के एवज में नकली सोना रखकर धोखाधड़ी करने के आरोपी कृष्ण कुमार सोनी एवम उसके बेटे ब्रजेश सोनी निवासी टीटी नगर, भोपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई करते उन्हें अग्रिम जमानत देने से इंकार कर उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने यूको बैंक की भोपाल स्थित गुलमोहर शाखा में दस प्रकरणों में नकली सोना गिरवी रख कर लाखों के लोन लेने की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। आनन्द पुरोहित/ 18 दिसंबर 2025