रायपुर(ईएसएम)। राजधानी रायपुर स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के परिसर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पांच दिनों तक चलने वाले मेगा हेल्थ कैंप का शुभारंभ किया। इस शिविर में देशभर के 45 से अधिक अस्पताल और सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर शामिल हैं, जो मरीजों को निःशुल्क जांच, परामर्श, उपचार और दवाइयां उपलब्ध कराएंगे। कैंप का आयोजन कर रहे विधायक राजेश मूणत ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर राजधानी रायपुर को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने वाला ऐतिहासिक प्रयास है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित विभाग इस सेवा अभियान में मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान कर रहे हैं, साथ ही कई सामाजिक संस्थाएं भी सक्रिय रूप से इसमें भाग ले रही हैं। भाजपा के सेवाभावी कार्यकर्ता शिविर में मरीजों की देखभाल की जिम्मेदारी संभालेंगे। मूणत ने कहा कि दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद सहित देशभर के सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर यहां सेवाएं देंगे, ताकि लोग बड़े महानगरों की यात्रा किए बिना उच्चस्तरीय परामर्श और उपचार प्राप्त कर सकें। शिविर में विनय मित्र मंडल के माध्यम से दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, श्रवण यंत्र, ट्राइसिकल और वैशाखी भी प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह छठा मेगा हेल्थ कैंप है और छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य में अब 15 मेडिकल कॉलेज हैं और पिछले दो वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि विधायक राजेश मूणत की पहचान अब पूरे छत्तीसगढ़ में बन गई है। यह राष्ट्रीय स्तर का हेल्थ कैंप है, जिसमें करीब 100 से अधिक चिकित्सक और 40 से 50 समाजसेवी संगठन शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि रायपुर और पूरे प्रदेश के लिए आज का दिन विशेष है। शिविर में जांच के साथ-साथ इलाज की भी व्यवस्था की जाएगी और आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को इलाज उपलब्ध होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री केदार कश्यप, मंत्री गुरु खुशवंत साहब और कई विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सत्यप्रकाश(ईएमएस)18 दिसम्बर 2025