राज्य
18-Dec-2025


गांधीनगर (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के दिशा-निर्देश में गांधीनगर में उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी की अध्यक्षता में हिम्मतनगर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एचयूडीए) के विषय पर संबंधित गांवों के अग्रणियों एवं ग्रामीणों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में गठित समिति के सदस्य मंत्री ऋषिकेश पटेल, अर्जुन मोढवाडिया और डॉ. प्रद्युम्न वाजा भी उपस्थित रहे। एचयूडीए से जुड़े मुद्दों पर प्रस्तुति देने आए गांवों के अग्रणियों और ग्रामीणों की सभी बातों को राज्य सरकार ने गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना। ग्रामीणों की आपत्तियों और सुझावों पर विचार करने के बाद राज्य सरकार ने हिम्मतनगर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के गठन के निर्णय को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया है। सतीश/18 दिसंबर