राज्य
18-Dec-2025


इन्दौर (ईएमएस) अभिनव कला समाज सभागार गांधी हाल परिसर में आज 18 दिसंबर को शाम 7 बजे से संस्था म्यूज टेंपल फेंस क्लब द्वारा संगीत निशा तुमने पुकारा और हम चले आए का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारतीय फिल्मों के सदाबहार गीतों की प्रस्तुतियां विजय अरोरा, अलोक साकल्ले, राधेश्याम वाधवानी, राजेश कुमार, लक्ष्मण सिंह चौहान, नरेन्द्र ओझा, प्रदीप जैन, अनिल कुलकर्णी, नीलम तनवानी, प्रिती मकवाना, मंजू रावत आदि देंगे। आनन्द पुरोहित/ 18 दिसंबर 2025