18-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने समालखा में एक फार्म हाउस के अंदर चल रही नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहां नकली बेटनोवेट क्रीम बनाई जा रही थी और दिल्ली एनसीआर के दवा विक्रेताओं को आपूर्ति की जा रही थी। फैक्ट्री से भारी मात्रा मंं दवाई, मशीनें और कच्चा माल बरामद किया गया है। पुलिस कुछ और लोगों से पूछताछ कर रही है, जिससे और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस का दावा है कि वहां चार पांच साल से नकली दवा बनाई जा रही थी। इसकी आपूर्ति दिल्ली एनसीआर के दवा विक्रेताओं को की जाती थी। फैक्ट्री में छापा मार भारी मात्रा में दवाई बरामद की गई है, साथ ही दवाई बनाने की मशीनें और राव मेटेरियल भी बरामद किया गया है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/दिसंबर/2025