नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए नए नियम लागू किए गए हैं, जिनमें कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। इन नियमों के तहत कुछ विशेष श्रेणियों को छूट भी दी गई है। सरकार का उद्देश्य प्रदूषण के स्तर को कम करना और वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है। नए नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही राजधानी से बाहर पंजीकृत गैर बीएस छह मानक वाली गाड़ियों को भी दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी। इसके अलावा सभी प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम देना होगा। इसके अलावा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से लागू ग्रेप-4 के प्रतिबंध लागू रहेंगे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/दिसंबर/2025