नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए ग्रेप-4 लागू किया गया है। दिल्ली सरकार ने बीएस -6 के अलावा सभी बाहरी बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और बिना पीयूसी के पेट्रोल पंपों पर फ्यूल नहीं देने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद पेट्रोल पंपों पर अफरा-तफरी मची है, क्योंकि बिना पीयूसी वाले वाहनों को फ्यूल नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली सरकार ने गुरुवार से बीएस -6 के अलावा सभी बीएस-3 और बीएस-4 बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी। साथ ही बिना पीयूसी के पेट्रोल पंप संचालकों को फ्यूल नहीं देने के निर्देश दिए। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/दिसंबर/2025