नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में ओपन स्कूलिंग के छात्रों के लिए राहत की खबर है। अब सीबीएसई स्कूल एनआईओएस परीक्षा केंद्र बनेंगे, जिससे छात्रों को दूर-दराज परीक्षा देने जाने की मजबूरी नहीं रहेगी। इस फैसले से छात्रों को काफी सुविधा होगी और वे अपने नजदीकी सीबीएसई स्कूलों में ही परीक्षा दे सकेंगे। सीबीएसई ने इस संबंध में स्कूलों को अप्रैल-मई 2026 में होने वाली एनआइओएस की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र के रूप में पंजीकरण कराने को कहा है। स्कूल 31 दिसंबर 2025 तक एनआइओएस की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/18/दिसंबर/2025