इस्लामाबाद,(ईएमएस)। पाकिस्तानी सेना को किराए के गुंडे बनाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उसका सेना प्रमुख मुल्ला आसिम मुनीर है जो वर्तमान में अपने ही जांल में फंस चुका है। जिस अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ लंच कर करके मुल्ला मुनीर अपनी तारीफें बटोरने में लगा था। उसी ट्रंप ने अब मुनीर को कहीं का नहीं छोड़ा है। दरअसल पाकिस्तान में मुल्ला मुनीर पर इस वक्त डबल मार पड़ी है। जहां उसके एक तरफ कुआं है, दूसरी तरफ खाई है। पाकिस्तान की सेना एक सेना नहीं बल्कि किराए के गुंडे बनकर रह गई। जिसे जब मन होता है भाड़े पर बुला लेता है और यह हम नहीं खुद पाकिस्तानी कह रहे हैं। पीओके की जनता आजादी मांग रही है, तब वहीं आसिम मुनीर फिर ट्रंप के चरणों में गिरने के लिए अमेरिका जा रहा है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर जल्द ही अमेरिका दौरे पर जा सकते हैं। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात करने वाले है। जिसमें गाजा में प्रस्तावित इंटरनेशनल फोर्स में पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती पर चर्चा होगी। ट्रम्प के सत्ता में आने के बाद मुनीर अब तक 2 बार अमेरिका जा चुके हैं। यह उनकी तीसरी अमेरिका यात्रा होगी। लेकिन जैसे पहले भी कहा गया था कि ट्रंप का कोई लंच फ्री नहीं होता। वैसे ही इस बार भी ट्रंप उनसे बड़ी कीमत वसूलने वाले हैं। क्योंकि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान गाज़ा में अपने सैनिक भेजे और इसी को लेकर चर्चा करने के लिए ट्रंप ने मुनीर को बुलाया है। मुनीर की मुसीबत यहीं खत्म नहीं होती और मुनीर से ट्रंप यह डील उस वक्त भी करने को कह रहे हैं जब पाकिस्तान में अंदरूनी हालात बेहद खराब है। बड़ी आग पीओके में भड़क रही है। पीओके में हजारों लोग सड़कों पर हैं। नारेबाजी हो रही है। मुनीर को अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि अगर मांगे नहीं मानी, तब आंदोलन और बड़ा किया जाएगा। लोगों का गुस्सा इसलिए भड़का है क्योंकि भारत के इस हिस्से पर कब्जा जमाए बैठी पाकिस्तान सरकार ने यहां बिजली पानी जैसी सुविधाओं में भयंकर कटौती की है और पीओके में सर्दियों के मौसम में ये सब बंद कर सरकार लोगों को टॉर्चर कर रही है। आशीष दुबे / 18 दिसंबर 2025