18-Dec-2025


भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना इलाके में स्थित 80 फिट रोड पर पैदल टहल रहे रिटायर्ड कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिये एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक स्प्रिंग वैली कटारा हिल्स निवासी शांताराम महाजन (69) रिटायर्ड कर्मचारी थे। बीती 8 दिसंबर को वह अपनी कॉलोनी के पीछे 80 फिट रोड पर पैदल टहल रहे थे। उसी दौरान किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। परिजनों ने उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती कराया था। जहॉ दो दिन पहले उन्होनें दम तोड़ दिया। मामला कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौपतें हुए पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है। जुनेद / 18 दिसंबर