18-Dec-2025


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के बैरसिया क्षेत्र में स्थित अमरपुर जोड़ पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। एकसीडेंट में एक बाइक चालक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और दो बच्चे घायल हुए है। वहीं दूसरी बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शोनू अहिवार पिता किशोरीलाल (27), शमशाबाद इलाके में रहता था। मंगलवार को वह पत्नी और दो बच्चों के साथ बैरसिया बाजार गया था। लौटते समय अमरपुर जोड़ शमशाबाद रोड पर तेज रफ्तार बाइक सामने से आकर भिड़ गई। हादसे में शोनू और उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गए, जबकि दोनों बच्चों को मामूली चोंट आई। दूसरी ओर टक्कर मारने वाले दो बाइक सवार भी घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां शोनू की मौत हो गई वहीं अन्य घायलो का उपचार जारी है। जुनेद / 18 दिसंबर