राज्य
18-Dec-2025
...


:: कनाड़िया क्षेत्र में सघन चेकिंग; बिना परमिट दौड़ रही बसों पर कसा शिकंजा :: इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग ने गुरुवार को कनाड़िया रोड क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर दो बसों को जब्त किया गया, जबकि 7 अन्य बसों पर चालानी कार्यवाही की गई। विभाग ने कुल 1.25 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) प्रदीप शर्मा ने बताया कि आकस्मिक जांच में दो बसें बिना वैध परमिट के संचालित पाई गईं, जिन्हें तत्काल जब्त कर 90 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, फिटनेस, बीमा, फायर सेफ्टी और स्पीड गवर्नर जैसे सुरक्षा मानकों में कमी मिलने पर 7 अन्य बसों पर 35 हजार रुपये का दंड लगाया गया। :: पालकों से लिया फीडबैक, परखी ड्राइवर की कार्यशैली :: कार्यवाही के दौरान अधिकारियों ने केवल कागजात ही नहीं देखे, बल्कि बच्चों और पालकों से भी चर्चा की। एआरटीओ राजेश गुप्ता और संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वॉड ने फीडबैक लिया कि क्या चालक वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करते हैं या तेज गति से बस चलाते हैं। :: स्कूल संचालकों को अंतिम चेतावनी :: परिवहन विभाग ने सभी स्कूल संचालकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि वे सर्वोच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करें। केवल पूर्ण रूप से फिट और वैध दस्तावेजों वाले वाहनों का ही संचालन सुनिश्चित करें। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा और यह आकस्मिक चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रकाश/18 दिसम्बर 2025