इंदौर (ईएमएस)। इंदौर में शराब माफिया अब पुलिस और आबकारी को चकमा देने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने गुरुवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए फूड डिलीवरी (स्वीगी) बैग में ले जाई जा रही अवैध विदेशी शराब बरामद की है। दो अलग-अलग कार्यवाहियों में विभाग ने 1.22 लाख रुपये से अधिक की शराब जप्त की है। :: स्वीगी बैग और एक्टिवा से सप्लाई का खेल :: सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चंदन नगर-फूटी कोठी रोड पर घेराबंदी कर एक एक्टिवा (MP09 UA 5388) को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की और पीछे रखे स्वीगी बैग में ब्लेंडर प्राइड, रॉयल चैलेंज और 8PM जैसे ब्रांड्स की 30 बोतलें व 12 केन बीयर बरामद हुई। आरोपी राकेश बलवानी (निवासी द्वारकापुरी) को गिरफ्तार किया गया है। जप्त शराब और वाहन की कुल कीमत 1.13 लाख रुपये आंकी गई है। :: देसी शराब का अवैध विक्रय भी पकड़ाया :: एक अन्य कार्यवाही में विभाग ने भांगिया काकड़ क्षेत्र से आरोपी उमेश पिता मोहनलाल को दबोचा। उसके कब्जे से 120 पाव देसी मदिरा जप्त की गई है, जिसकी कीमत करीब 9 हजार रुपये है। दोनों मामलों में आबकारी अधिनियम 1915 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्यवाही में कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल और उप निरीक्षक मीरा सिंह सहित अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रकाश/18 दिसम्बर 2025