मनोरंजन
19-Dec-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। भारतीय दौरे पर आए मशहूर फुटबॉल खिलाडी लियोनल मेसी से मशहूर कंटेंट क्रिएटर एल्विश यादव और लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री जन्नत जुबैर ने भी मेसी से मुलाकात की। इस खास मुलाकात की तस्वीरें दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। एल्विश यादव और जन्नत जुबैर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेसी के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमने मेसी से मुलाकात की!! क्या शानदार दिन था। भारत में आपका स्वागत है। बहुत सारा प्यार।” तस्वीरों में यह साफ नजर आ रहा है कि यह मुलाकात एक खास इवेंट के दौरान हुई, जहां तीनों मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। मेसी की मौजूदगी ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया। गौरतलब है कि लियोनल मेसी विश्व कप विजेता खिलाड़ी हैं और उनकी लोकप्रियता सिर्फ फुटबॉल तक सीमित नहीं है। दुनियाभर में उनके करोड़ों प्रशंसक हैं, जो उन्हें किसी आइकन से कम नहीं मानते। मेसी का यह भारत दौरा तीन दिनों का रहा, जिसका आज आखिरी दिन है। उनका दौरा शनिवार को कोलकाता से शुरू हुआ था, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। उसी दिन शाम को वे हैदराबाद पहुंचे थे। रविवार को मेसी मुंबई आए, जहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मुलाकात कर सुर्खियां बटोरी थीं। सोमवार को वे दिल्ली पहुंचे हैं, जहां उनका अंतिम कार्यक्रम है और यहां वे कई नामचीन हस्तियों से मुलाकात करेंगे। एल्विश यादव की बात करें तो वे देश के सबसे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स में गिने जाते हैं। फनी वीडियो, रोस्ट और व्लॉग्स के जरिए उन्होंने युवाओं के बीच खास पहचान बनाई है। साल 2023 में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता और तेजी से बढ़ी। इसके अलावा वे एमटीवी रोडीज में गैंग लीडर रह चुके हैं और हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स’ जैसे शो में भी नजर आए हैं। वहीं, जन्नत जुबैर टेलीविजन और सोशल मीडिया दोनों की बड़ी स्टार हैं। उन्होंने ‘फुलवा’ और ‘तू आशिकी’ जैसे धारावाहिकों से घर-घर पहचान बनाई। करियर की शुरुआत उन्होंने ‘दिल मिल गए’ में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद ‘महाराणा प्रताप’, ‘अलादीन’, ‘काशी’ और कई अन्य टीवी शोज में काम कर उन्होंने अपनी मजबूत पहचान बनाई। आज जन्नत सोशल मीडिया पर भी लाखों फॉलोअर्स के साथ युवाओं की चहेती बनी हुई हैं। मालूम हो कि फुटबॉल जगत के सबसे बड़े सितारों में शुमार अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेसी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। उनके इस दौरे को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुदामा/ईएमएस 19 दिसंबर 2025