19-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आईपीएल 2026 सत्र के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने जमकर पैसा खर्च किया है। केकेआर ने इस बार नीलामी में कैमरोन ग्रीन पर सबसे बड़ी बोली लगाने के साथ ही ऐसे खिलाड़ी को भी खरीदा है जो बीच के कुछ मैचो में उपलब्ध नहीं रहेगा। ये खिलाड़ी ओर कोई नहीं बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान हैं। मुस्तफिजुर को 9 करोड़ 20 लाख रुपये में केकेआर ने खरीदा है जबकि वह आईपीएल 2026 के कुछ मैचों से बाहर रहेगा। आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने मुस्तफिजुर राष्ट्रीय टीम के साथ अपने अनुबंध के कारण आईपीएल के कुछ चरणों से बाहर हैं। उन्हें 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नेशनल टीम के साथ रहना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश की टीम को घरेल धरती पर 3-3 मैचों की एकदिवसीय और टी20 सीरीज खेलनी है। उसी को खेलने मुस्तफिजुर स्वदेश लौटेंगे।इसी कारण् वह इस दौरान आईपीएल मुकाबलों से बाहर रहेंगे। आईपीएल 2026 की शुरुआत 26 मार्च से होगी और फाइनल 31 मई को खेला जाएगा। ऐेस में अप्रैल में केकेआर के जो मैच होंगे। उन मैचों में मुस्तफिजुर नहीं रहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय सीरीज में उन्हें खेलना जरुरी नहीं रहेगा। ऐसे में वह इस दौरान आईपीएल के लिए उपलब्ध रहेंगे मुस्तफिजुर रहमान के इस सत्र में खेलने वाले एकमात्र बांग्लादेशी खिलाड़ी रहेंगे। गिरजा/ईएमएस 19 दिसंबर 2025