अमेठी(ईएमएस)।जिले की थाना मुंशीगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में दिनेश कुमार मिश्रा एवं सुशील कुमार मिश्रा निवासीगण पूरे पाण्डेय मजरा रंजीतपुर, थाना मुसाफिरखाना,जनपद अमेठी तथा एक महिला अभियुक्ता सुनीता निवासी थाना क्षेत्र मुंशीगंज, जनपद अमेठी शामिल हैं।पुलिस ने बताया की मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मुंशीगंज में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत था जिसमें वे वांछित चल रहे थे। गिरफ्तारी के उपरांत थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।