खेल
19-Dec-2025
...


एडीलेड (ईएमएस)। आईपीएल नीलामी में इस बार सबसे महंगे बिके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन के एशेज में खराब प्रदर्शन से प्रशंसक निराश हैं। आईपीएल नीलामी में ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 25.20 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर खरीदा था। इससे ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने पर इसके बाद ग्रीन इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में जारी तीसरे टेस्ट की पहली पारी में एक भी रन बनाये बिना पेवेलियन लौट गए। केकेआर के प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वह दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे पर वह इस बार भी फ्लाप रहे। ग्रीन दूसरी पारी में 7 रन ही बना पाये। इस प्रकार वह दो पारियों में कुल मिलाकर 10 रन भी नहीं बना पाये। इसके बाद गेंदबाजी में भी वह नाकाम रहे और 11 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट ही ले पाये। ग्रीन ने एशेज 2025 में अभी तक 3 मैचों में 19 की औसत के साथ उनके बल्ले से मात्र 76 रन ही बनाये हैं। वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 57 की औसत के साथ अब तक सीरीज में 2 विकेट ही लिए हैं। ईएमएस 19 दिसंबर 2025