खेल
19-Dec-2025
...


पुणे (ईएमएस)। कप्तान ईशान किशन के शानदार शतक से झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीत ली है। झारखंड ने पुणे में खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार ये खिताब अपने नाम किया। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने 262 रन बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए हरियाणा की टीम 193 रन ही बना पायी। कप्तान ईशान किशन की इस जीत में अहम भूमिका रही। ईशान ने इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाये। उन्होंने फाइनल में 49 गेंद पर 101 रन की तूफानी पारी खेली। इस टूर्नामेंट के शीर्ष 5 बल्लेबाजों में ईशान के अलावा अंकित कुमार, कुमार कुशाग्र, यशवर्धन दलाल और आजिंक्या रहाणे शामिल हैं। ईशान ने 10 मैचों की 10 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाने के साथ ही 197.32 की स्ट्राइक रेट से कुल 517 रन बनाए। उनका सबसे अधिक स्कोर नाबाद 113 रन रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर रहे हरियाणा के अंकित कुमार ने 11 मैचों की 11 पारियों में 5 अर्धशतक के साथ 448 रन बनाए।झारखंड के कुमार कुशाग्र तीसरे नंबर पर रहे। कुशाग्र ने 10 मैचों की 10 पारियों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 422 रन बनाए। हरियाणा के यशवर्धन दलाल 11 मैचों की 10 पारियों में 5 अर्धशतक की मदद से 398 रन बनाकर चौथे स्थान पर रहे। पांचवें स्थान पर अनुभवी के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे रहे।रहाणे ने 10 मैचों की 10 पारियों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 391 रन बनाए। गिरजा/ईएमएस 19 दिसंबर 2025