सुसाइड नोट में लिखी गेम खेलने के लिये रकम उधार लेने की बात भोपाल(ईएमएस)। शहर के अयोध्या नगर थाना इलाके में ऑनलाइन गेम में करीब 30 लाख की रकम हार जाने से तनाव में आये एक सिविल कांट्रेक्टर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए 30 लाख रुपए उधारी लेने की बात भी लिखी है। मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने नोट को जप्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार शारदा नगर निवासी शिवान गुप्ता पिता नरेश गुप्ता (32) सिविल कांट्रक्टर था। बीत दिन उसने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्तपाल भेज दिया। मौके की तलाशी में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है, कि उसने ऑनलाइन गेग एविएटर में करीब 30 लाख रुपए गंवा दिए हैं। यह रकम उसने लोगों से उधार लेकर खेली थी। अब वह उस रकम चुका नहीं पा रहा, इसलिए वह खुदकुशी कर रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इधर पिपलानी पुलिस ने बताया की भेल क्वार्टर में रहने वाली 60 वर्षीय चंदा बाई अक्सर बीमारी रहती थी। बीते दिन उन्होनें अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कायम कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। जुनेद / 19 दिसंबर