क्षेत्रीय
19-Dec-2025


ग्वालियर ( ईएमएस ) | पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्मदिवस के एक दिन पहले हर साल 24 दिसम्बर को “सुशासन दिवस” मनाया जाता है। इस दिन ग्वालियर जिले में भी प्रात: 11 बजे विभिन्न शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सुशासन की शपथ ली जायेगी। अपर कलेक्टर कुमार सत्यम ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सुशासन दिवस पर अपने-अपने कार्यालयों में सुशासन की शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं।