अंतर्राष्ट्रीय
19-Dec-2025
...


मॉस्को (ईएमएस) ।रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की शुक्रवार दोपहर सालाना ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। यह पुतिन का 22वां सालाना संवाद है। इस दौरान वह आम लोगों और मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे हैं। साथ ही साल 2025 में सरकार के कामकाज और देश से जुड़े बड़े मुद्दों पर अपनी बात रख रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में पुतिन ने यूक्रेन युद्ध पर अपनी पुरानी दलीलें दोहराईं। उन्होंने कहा कि रूस शांति के रास्ते से युद्ध खत्म करने को तैयार है, लेकिन यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की जिद छोडऩी होगी। वहीं, यूरोपीय संघ के रूस की संपत्ति जब्त करने के सवाल पर पुतिन ने कहा कि यूरोपीय संघ चोरी नहीं, डकैती कर रहा है। चोरी तो छिपकर होती है, ये सब खुल्लेआम हो रहा है, लेकिन रूस अपनी संपत्ति वापस लेकर रहेगा। पुतिन की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस हर साल आयोजित होती है। बीते दो हफ्तों में इस कार्यक्रम के लिए बनाए गए कॉल सेंटर्स में 24.9 लाख से ज्यादा सवाल पहुंचे हैं। जंग शांतिपूर्ण तरीकों से खत्म करने के लिए तैयार पुतिन ने कहा कि मैं इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीकों से खत्म करने के लिए तैयार और इच्छुक हूं। लेकिन कोई भी शांति समझौता उन्हीं शर्तों पर होगा, जिनका मैंने जून 2024 में विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपने भाषण में जिक्र किया था। उस समय मैंने साफ कहा था कि यूक्रेन को डोनेट्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों से अपनी पूरी सेना हटानी होगी और नाटो में शामिल होने की योजना छोडऩी होगी। मैंने यह भी कहा कि इस समय रूसी सेना पूरी अग्रिम पंक्ति पर आगे बढ़ रही है। कई कस्बे और गांव हमारे नियंत्रण में आने के करीब हैं, जिनमें डोनेट्स्क क्षेत्र का क्रास्नी लिमन भी शामिल है। हालांकि, इन दावों को लेकर यूक्रेन असहमति जता रहा है।